Thursday, September 1, 2011

रजत जयंती समारोह

परम पूज्य निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महा मंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वदेवा नन्द जी महाराज के निर्वाण पीठ पर विराजमान  हुये २५ वर्ष पूरे हुये । उस समय बड़ा भव्य कार्यक्रम संन्यास आश्रम एलिस ब्रिज , अहमदाबाद मे सम्पन्न हुआ । जिसमे देश विदेश के सैकड़ो साधक भक्तों ने महाराज श्री और इस दिव्य कार्यक्रम का दर्शन लाभ लिया । तीन दिवसीय इस कार्यक्रम मे भजन संगीत , संत सम्मेलन एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । पेश है भूतकाल की एक  सुंदर तस्वीर ।

कुछ पुरानी यादें